प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नर्मदांचल आई एस ए के द्वारा जल संरक्षण, जल संवर्धन , जल गुणवत्ता तथा पानी के महत्व पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिले के 500 छात्राओं ने म. प्र. स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम में शामिल रहे। N.C.C. कमान्डेट दिनेश कनौजिया, वरिष्ठ जमाज सेवक भरत भूषण , N.N.C.अधिकारी गण, T.E.C. कोडीनेटर दीपक यादव बच्चों को जानकारी प्रदान की ।