प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सोहागपुर) आज सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने नगर परिषद में दीपावली पूर्व समस्त सफाई कर्मियों का स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर श्रीमति लता यशवंत पटेल नगर अध्यक्ष, आकाश रघुवंशी उपाध्यक्ष, राकेश चौरसिया पार्षद, गौरव पालीवाल पार्षद, श्रीमति शोभा जगदीश पार्षद, वसीम खान पार्षद, रवि शंकर पार्षद, धर्मेन्द्र सराठे पार्षद सहित सभी पार्षदगण व राजेश शुक्ला, अभय खंडेलवाल, गोपाल माहेश्वरी, भूपेंद्र दुबे, संतू रघुवंशी, अनिल गहरैया, नन्नू भैया, विजेंद्र राजपूत, नीरज यादव, अश्वनि सरोज, अंकुश जायसवाल, अभिनव पालीवाल, ईश्वर भावसार, सचिन रघुवंशी एवम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।