रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी 21 अक्टूबर 2022 – छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे इस हेतु पूर्व से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जावें। जिन भी घाटो में मरम्मत की आवश्यकता प्रतीत हो वहां शीघ्र से मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया जावे उक्त निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज दोपहर 12 बजे छपरवाह, बाबा घाट एवं बजरंग घाट के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, प्रभा गुप्ता सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
दीपावली पर्व के पश्चात नगर में छठ पूजन का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। छठ पूजन के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित छपरहवाह नदी घाट, शिवाजी वार्ड स्थित बजरंग कालोनी में भगराल नदी घाट, अंबेडकर वार्ड स्थित बाबा घाट सहित नगर के अन्य घाटों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती सूरी द्वारा छपरवाह घाट की साफ -सफाई, रंगाई-पुताई, पहुंच मार्ग एवं रेंप की मरम्मत कराकर चीप रखवानें के निर्देश प्रदान किए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाट किनारे लगी काई चोई की सफाई कराई जाकर नदी एवं घाट में ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव करानें, छपरवाह पार्क एवं घाट के किनारे की घांस एवं खरपतवार की कटाई करानें हेतु निर्देशित किया गया। बजरंग घाट के निरीक्षण के दौरान घाट में पानी के बहाव के प्रेशर को रोकनें हेतु पुलिया के नीचे दासा लगवानें बाबा घाटा में सीढियों एवं घाट परिसर की पर्याप्त साफ सफाई सहित पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करानें के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान पूर्व एल्डरमैन महेश शुक्ला, भाजपा नेता अनिल सिंह, श्रीमती शीला राय सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों, नगर निगम के अधिकारी उपयंत्री संजय मिश्रा, मोना करेरा, संजय सोनी सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा भी पार्षद श्री मथुरा तिवारी एवं आयुध निर्माणी के कर्मचारी नेता, पूर्वांचल समिति के सदस्यों पदाधिकारियों के साथ छपरवाह मंगल नगर नदी घाट का निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, डस्ट बिछाकर रोड की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक श्री सैयद सादिक अली, यादव राव लोखंडे, ज्ञानचंद, विजय राम, रविन्द्र, मानिकचंद संजय ईश्वर, अजीत सिंह सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।