नि:शुल्क साइकिल वितरण का हुआ आयोजन
सीएम राइस मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में बालिकाओं के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वारा द्वारा प्राप्त कुल 26 साइकिल ओं का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बड़वारा की शिक्षा समिति के सदस्य श्री विनय कुमार नागवंशी जी की उपस्थिति मुख्य रूप से उल्लेखनीय रही पूर्व में भी विद्यालय को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 18 साइकिलें प्राप्त हुई थी और उसी दिन उन साइकिलों का वितरण सुनिश्चित कर दिया गया था आज आयोजित कार्यक्रम में भी साइकिल प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और दूरदराज से विद्यालय आने वाले बालिकाओं को और बालकों को इस शासन की पहल से बेहतर सुविधा आवागमन हेतु प्राप्त हुई विगत कुछ वर्षों में कोरोना संक्रमण के दौरान विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण कार्यक्रम बाधित था लाभार्थी विद्यार्थियों को साइकिल प्राप्त होते ही बहुत प्रसन्नता हुई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री विनय कुमार नागवंशी जी ने शासन की इस पहल की सराहना की और छात्र छात्राओं को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया ताकि विद्यार्थी गण अच्छे परीक्षा परिणाम देकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि विद्यालय और समाज का नाम भी रोशन कर सकें कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार निगम और संस्था के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।