प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/मातृशक्ति का पथ संचलन राष्ट्र सेविका समिति के तत्वधान में रविवार को शहर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया। पथ संचलन की शुरुआत एसएनजी स्कूल मैदान से हुई इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में राष्ट्र सेविका मातृशक्ति ने भाग लिया। पथ संचलन के आगे युवतियां मोटर साइकिल चलाकर आगे चल रही थी तो किसी महिला के हाथों में तलवार और लाठी थी। पथ संचलन एसएनजी स्कूल से प्रारंभ होकर हीरो होंडा चौक , टैक्सी स्टैंड , सातरास्ता , अमर चौक , श्रीराम चौक , जयस्तंभ चौक , नेहरू चौक , सराफा चौक , मोरछली चौक , इंदिरा चौक , जिला अस्पताल के सामने से होता हुआ वापस एसएनजी स्कूल पहुंचा। राष्ट्र सेविका पथ संचलन का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया और भारत माता जय के नारे लगाए। जिला अस्पताल के सामने नर्मदापुर युवा मंडल के विजय दिवोलिया , मनीष परदेशी ने स्वागत किया।