प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/कार्तिक मास बहुत ही खास महिना होता है, जब भगवान किशन अपनी गोपियों के संग गरबा रास करते है। वैश्य समाज भगवान कृष्ण की भक्त होती है और गोपियॉं बन कर उनके साथ गरबा खेल कर पुन्य अर्जित करती है। पुन्य अर्जन हेतु नगर की वैश्यमहा सम्मैलन के सभी सदस्यों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा को मध्य में रखकर गरबा खेला। यह आयोजन आशा खणंडेलवाल के निज निवास पर किया गया, जिसमें वैश्य महासम्मैलन के सभी सदस्य गोपिया बन उपस्थित हुई। गरबा के उपरॉंत माखन मिश्री का प्रसाद बॉंटा गया एंव सुहान सामग्री प्रदान की गई। आयोजन में संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, संभागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल , जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष माया अग्रवाल , नगर अध्यक्ष शारदा जैन नगर सचिव रचना मस्ते , आशा खणंडेलवाल, ज्योति अग्रवाल, निरूपमा अग्रवाल, जयंती जैन , सुषमा गुप्ता, भारती, कीर्ति गुप्ता, विनीति जैन , आरती खणंडेलवाल, प्रियंका , शिखा खण्ड़ेल वाल , बबीता , खुश्वू खण्डेलवाल आदि उपस्थित थी। सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की, कि आज स्वयं भगवान के साथ गरबा खेलने का पुन्य अवसर मिला।