प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ (इटारसी) मध्यप्रदेश काग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने अनुविभागीय अधिकारी को दो पत्र 8 जून 2020 व 4 मार्च 2022 को देकर इटारसी अनुविभाग (खाद्य) की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में अनाज वितरण की जॉच हेतु लिखा था। परंतु 28 महीनो में भी यह जॉच राशन माफियाओं के कारण शून्य स्थिति में है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि सुशासन का इससे अच्छा क्या उदाहरण होगा भाजपा सरकार में मेरे द्वारा इटारसी अनुविभाग के अंतर्गत सभी शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों द्वारा वितरण खाद्यान्न की सूक्ष्मता से जॉच कर साथ ही लगभग 50 प्रतिशत राशन उपभोक्ताओं से कथन व खाद्यान्न वितरण की जानकारी लिए जाने की मांग की गई थी तथा इसमें होने वाली अनियमितता पर कार्यवाही की भी मांग की थी । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी (कोविड –19) के भीषण संकटकाल में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी आवंटन वितरण की भी जॉच की मांग पत्रों के द्वारा की थी जिसकी कोई जानकारी 28 माह बाद भी नहीं मिली । मध्यप्रदेश काग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि इन मामलों में कई पात्र गरीब परिवार अपात्रो व पात्रता पर्चियों की बंदरबांट में राशन पाने में वंचित रहे। वही कई अपात्रों को पात्रता पर्ची वितरण में भी राशन मिल गया वही अपात्र परिवार राशन ले रहे,पात्र परिवार भटक रहे अपात्र राशन कार्डो सहित इन गंभीर मामलो की जॉच में लेट लतीफी पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि राशन दुकानों के वितरण व खुलने के दिन समय भी नियमित नहीं है। प्रशासन महीनो जांच नही करते है जिससे राशन माफिया मनमानी कर रहे है।