प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ द इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ लायंस क्लब -लायंस क्लब नर्मदा पुरम द्वारा वन वीक वन एक्टिविटी के तहत आज 10 अक्टूबर 2022, सोमवार पूर्व नियोजित स्वर्गीय लाॅ जी एस अरोरा की स्मृति में” शिशु कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण शिविर” का आयोजन प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीब 1000 बच्चों की उपस्थिति में किया गया, कैंसर क्या होता है, कैंसर कैसे बनता है, कैंसर कैसे फैलता है, बच्चों में कौनसे के प्रकार के कैंसर ज्यादातर होते हैं । कैंसर से बचने के क्या उपाय हैं , पन्नी -प्लास्टिक से बने टिफिन का उपयोग ना करें इस हेतु हिदायतें दी , तंबाकू घर में कोई खा रहा है तो उसको रोके , जैविक खाद्य पदार्थों का उपयोग करने पर जोर दिया गया। दिनचर्या में योग व्यायाम जरूर शामिल करें यह बताया गया कुछ व्यायाम पद्धति भी करके बताई गई, कुछ बच्चों की जांच की गई कि किसी को कैंसर तो नहीं है इत्यादि।
इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ एमजेएफ लाॅ डॉ अतुल सेठा, लायंस क्लब प्रेसिडेंट लाॅ डॉ जे पी मालवीय, एमजेएफ लाॅ डी एस डांगी , जोन चेयर पर्सन लाॅ आदिल फाजली, योगाचार्य लाॅ राकेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष लाॅ रामकुमार गुबरेले, लाॅ कामेश जायसवाल, कैमरामैन संजीव सराठे , स्कूल की प्रिंसिपल विनीता तिवारी , प्रिया चौरे, साक्षी, मेघा ठाकुर, अजहर कुरेशी एवम अन्य शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं सफल सिद्ध हुआ।