प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नर्मदा आव्हान सेवा समिति व वाघेश्वरी साहित्य खेड़ली बाजार बैतूल एंव नवज्योति दुर्गा मण्डल पवार चौक बैतूल बाजार के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार स्व. मदनलाल सोनी “मदन” मोरखा स्व. बसंत मिरासे वसंत बैतूल, समाजसेवी स्व. पंछीलाल बेले बड़गांव की स्मृति में 30 अक्टूबर 22 को सुबह 10 बजे से बालाजीपुरम परिसर बैतूल में होगा। कार्यक्रम के आयोजक केप्टिन करैया ने बताया की अखिल भारतीय कवि समागम, सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि प्रो.ओमपाल सिंह निडर फिरोजाबाद , अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि शंभुसिंंह मनहर खरगोन तथा विशिष्ट अतिथि उत्तम गायकवाड़ बैतूल अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार दक्षिण भारत के प्रभारी एंव अंतर्राष्ट्रीय कवि चौधरी मदन मोहन समर, देव कृष्ण व्यास देवास कौशल सक्सेना रायसेन, दिनेश याज्ञनिक, पं.महेंद्र मधुर आष्टा, मुकेश मासूम खातेगांव, मुकेश साण्डिल्य टिमरनी, पंकज अंगार ललितपुर, भुवन सिंह धांसू अमरवाड़ा, संतोष जैन सारनी, मनोज शुक्ला शाहपुर, राजकुमार कोरी बैतूल, अनुपम त्रिपाठी सारनी, पुष्पक देशमुख बैतूल की विशेष उपस्थिति मे होगा। श्री करैया ने बताया की देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 100 कवियों को चयनित किया है। कवियों के पाँच समूह बनाये जायेगें प्रत्येक समूह में 14 कवि व एक मंच संचालक होगा प्रत्येक समूह को मंच पर 80 मिनट का समय दिया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक साहू ने बताया की आयोजन मे उपस्थित साहित्यकार को नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा साहित्य गौरव सम्मान एंव प्रतीक चिह्न व वाघेश्वरी साहित्य परिषद द्वारा मदन वसंत भूषण सम्मान तथा साहित्यकार रामानंद बेले द्वारा समाजसेवी स्व.पंछीलाल बेले बडगांव की स्मृति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।