प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) जन अभियांन परिषद से संबद्ध नवांकुर् नव अभ्युदय संस्था द्वारा पथरोटा मे ग्राम सभा के दौरान सी एम सी एल डी पी के समाज कार्य में अध्यनत विधार्थी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशा के दुष्परिणामों को बता कर सामूहिक शपथ दिलवाई और हस्ताक्षर करवाये। वहीं केसला मे संचालित कक्षा के दौरान गांधी जयन्ती के उपलक्ष मे गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवम उनके द्वारा समाज हित मे किये गए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर कन्हैया सराठे, त्रिलोक मनवारे, अजय मेहरा, राकेश भट्ट, चिंटू श्रीवास्तव, अनिल मेहरा, प्रमोद पुरविया, खुशवंत सेजकर आदि उपस्थित थे।