प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ स्कूल, कॉलेजों में पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं को आयोजित कर बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का दिया अवसर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 26.8.22 से मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु चेतना अभियान सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में दिनांक 4.10.22 तक चलाया जाना है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदा पुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, महिला सुरक्षा शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न थाना थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले स्कूल कॉलेज मैं सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। सेमिनार में विभिन्न थाना क्षेत्र के शासकीय विद्यालय /कॉलेजों में मानव दुर्व्यपार महिला सुरक्षा से सबंधित जानकारी दी गई व हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया पैंपलेट वितरित किए गए एवं परिसर में चस्पा भी किए गए। लघु फिल्म सुनहरे पंख एवं असली हीरो दिखाई गई । कोतवाली थाना क्षेत्र टैक्सी स्टैंड पर ऑटो टैक्सी चालकों को वाहन चालन के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया एवं असली हीरो के बारे में समझाया गया। बताया गया कि महिला सुरक्षा के संबंध में उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें असली हीरो के रूप में सम्मानित किया जाएगा। उन्हे गुड सेमिरतन” नेक व्यक्ति ” के संबंध में जानकारी दी गई । पुलिस द्वारा सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई। महिलाओ को महिला हेल्प लाईन नंबर से अवगत कर किसी भी प्रकार की समस्या हेतु तत्काल हेल्प लाईन नंबर (महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 100/112, cyber हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस मोबाइल एप सिटीजन cop आदि) पर सूचना देने हेतु बताया गया। स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं को अपनी प्रतिभाओ को प्रदर्शित करने हेतु रंगोली, मेहंदी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना है। महिलाओ/बालिकाओ को बताया गया कि किसी भी समस्या से घबराए बिना तत्काल थाने जाकर उर्जा महिला हेल्प डेस्क (जो कि केवल महिलाऔ हेतु बनाई गई है) महिला अधिकारी/कर्मचारी को बिना हिचकिचाहट के अपनी समस्या बताए एवं महिला अधिकारी/कर्मचारी से मार्गदर्शन प्राप्त करें ।सेमिनार को दौरान छात्राओ को कॉन्फिडेंस बिल्ड करने की टिप्स भी दी गई, एवं छात्राऔ को गुड टच/बेड टच से परिचित करवाया गया। बालिकाओ को बताया गया कि उनके साथ कोई भी समस्या होने पर अपने परिजनो से कुछ ना छुपाए उन्हें अपनी परेशानी अवश्य बताए । स्कूल/कॉलेजों में बालिकाओं को जुडो/कराटे सीखने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया पर स्वयं के फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप अकाउंट को लॉक रखे। किसी भी अनजान व्यक्ति से न जुड़े। अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को अटेंड ना करें। ऑनलाइन लोन ना लें, ऑनलाइन जॉब के नाम पर पैसा किसी को ना पहुंचाएं। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार के आर्थिक श्रम कराया जाना अपराध है । कहीं भी कोई अपराध आपके या आपके आस पास होता है तो सामाजिक डर से चुप न रहे आवाज उठाएं , पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस के आशय को स्पष्ट करते हुए बताया कि नारी ही हमारी शक्ति व नारी ही समृद्धि है ।