कटनी 29 सितंबर 2022 – हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परेशान न होना पडे इस हेतु नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा निगम के पार्षदों के साथ गुरुवार दोपहर टी.सी.बजान स्कूल प्रांगण स्थित प्रधान मंत्री आवास योजना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में आवेदन करनें वाले हितग्राहियों की संधारित पंजी का निरीक्षण कर हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु काउंटर स्थापित किये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रांगण में उपस्थित हितग्राहियों द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना से संबंधित कार्य हेतु कार्यालय से संपर्क करने पर पार्किंग शुल्क लिये जानें की शिकायत किए जाने पर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को कार्यालय में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संपर्क करने वाले हितग्राहियों से नियमानुसार पार्किंग शुल्क में छूट का लाभ प्रदाय करनें के निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान पार्षद सर्व श्री राजेश भास्कर, श्याम पंजवानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, उमेन्द्र अहिरवार, ओमप्रकाश सोनी बल्ली सहित राजू शर्मा सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।