भोला नामदेव एमपी न्यूज़ कास्ट उमरिया
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखड़ार में जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है,इस दौरान ओबरा तिराहा के समीप क़ई अतिक्रमित दुकानों को ध्वस्त किया गया है।कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई इस कार्यवाही में राजस्व अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बलः मौजुद रहा है।इस सम्बंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मानीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन पर उक्त कार्यवाही की गई है,इस दौरान अतिक्रमण करियों के क़ई दुकानों को गिराया गया है,इसके अलावा क़ई आवासीय स्थल के भी गिराने के निर्देश दिए गए है,जिसके परिपालन में सम्बंधित अतिक्रमणकारियों को 15 दिन का नोटिस दिया गया है।