भोला नामदेव एमपी न्यूज़ कास्ट
उमरिया 20 सितंबर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सभी नगरीय वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए शिविर लगाए जा रहे है। विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि यदि आप किसी योजना के लिए पात्र है तो शिविर में पहुँच कर संबंधित योजना का फॉर्म भरें ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की है कि सभी शिवर में पहुंच कर अपने अपने क्षेत्र के लोगो को अपनी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक बनें।