प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज वार्ड क्र.12 में शिव किशन एन्क्लेव बिल्डर द्वारा शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था। वार्ड पार्षद अर्पित मालवीय ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद शुक्ला के साथ कालोनी में पहुंचकर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया गया। इसी तरह शहर में जहां भी अवैध अतिक्रमण होते हैं अगर उन्हें तुरंत ही रुकवा दिया जाए तो अतिक्रमण हो ही नहीं पाएंगे। वही नगर पालिका को थोड़ी सी बारिश में ही जो रोड़ों पर पानी भर जाता उसका भी मुख्य कारण देखना चाहिए। बरसों पुराने नक्शों में जो नाले 20 फुट के हुए करते थे वह 5 फीट के रह गए जिस वजह से शहर के रोड पर पानी भर जाता है।