प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी के पदाधिकारियों ने गिरते पानी में नंगे पैर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपा एवम सुविधाएं नहीं होने पर दी आमरण अनशन करने की चेतावनी दी कि भले ही मेरी जान चली जाए पर अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में किसी की जान नहीं जाने देंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल सुविधाओं में कमी डॉक्टरों की कमी स्टाफ की कमी सोनोग्राफी एक्सप्रेस इत्यादि मशीनों के बंद पड़े होने के कारण कई लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाकर उनकी मेहनत की कमाई बर्बाद करने पर मजबूर है। तो कई सुविधाओं के अभाव में जान गवा बैठे हैं। अगर डॉक्टर अच्छे हो मशीनें सभी चालू होती तो यह नोबत नहीं आती। जिसको लेकर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने आज बरसते पानी में नंगे पैर पहुंचकर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें एमडी डॉक्टर एमडी पीडियाट्रिक्स कार्डियोलॉजिस्ट यूरोलॉजिस्ट जैसे कई बड़े डॉक्टरों की कमी और वेंटीलेटर सोनोग्राफी मशीन एक्सरे मशीन स्टाफ की कमी डॉक्टर की कमी को दूर करने की मांग की।
वहीं उन्होंने पूर्व में दिए ज्ञापन जिसमें वेंटिलेटर की मांग को लेकर गजानंद के बारे में घुटनों के बल बैठकर एसडीएम से लेकर की मांग की थी उस विषय में भी चर्चा की और गजानन तिवारी ने तहसीलदार से कहा कि अगर शहर की आम जनता की सेवा के लिए उन्हें अपने प्राणों को भी निछावर करना पड़े तो वह करने को तैयार हैं। अगर यह सुविधाएं जल्द से जल्द चालू नहीं की वेंटिलेटर नहीं आया तो वह चरणबद्ध आंदोलन करने के बाद आमरण अनशन पर बैठने को आमादा होंगे। सरकार से मांग की जा रही है कि इटारसी में एकमात्र अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में लगभग दो लाख लोग निर्भर हैं। इटारसी के आसपास के गांव के लोग भी यही इलाज कराने आते हैं। लेकिन डॉक्टर के अभाव में और सुविधाओं के अभाव में कई लोग अपनी जान गवा चुके थोड़े से भी गंभीर मरीज आने पर उन्हें हर बार रेफर कर दिया जाता है । जिसके चलते आम जनता त्राहिमाम कर रही है स्वास्थ्य सुविधाओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाए इस मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी कांग्रेश जनों के साथ गिरते पानी में पहुंचे और वहां एक रैली के रूप में जब पहुंचे तो वह नारे लगाते गए कि वह अंधे बनकर बैठे हैं हम जान बचाने आए हैं , हम जान बचाने आए हैं और नंगे पैर आए हैं , आंधी में तूफान में और सेवा दल मैदान में, इस प्रकार के नारों को लगाते हुए बड़ी भारी संख्या में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी और कांग्रेसी ज्ञापन देने पहुंचे। जिसमें प्रमुख रुप से सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी , यंग ब्रिगेड नगर अध्यक्ष शुभम वालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुरयानी, नगर काँग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, अवध पांडे, प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, राहुल दुबे, जिला किसान काँग्रेस अध्यक्ष् विजय बाबू चौधरी, अर्जुन ठाकुर, अरविंद चंद्रवंशी, प्रवीण गांधी, सोनू बकोरिया, अजय मिश्रा, अनूप गांचले, प्रशांत श्रीवास विपिन बालिया रोहित बकोरिया, गोविंदा अजमेरिया, शुभम कटारे, गौरव ठाकुर, श्रवण मालवीय, अजय अहिरवार, लकी जयसवाल , इरफान खान, गोलू ठाकुर, दुर्गेश पटेल, अंकित अहिरवार, विकास यादव, मोहित पटेल, आशीष धमाल, अजय गावे, रोहित साहू , प्रशांत सप्रे, सावंत, राशिद, हिमांशु , सचिन, अमन, रवि भदोरिया, सजल जयसवाल, गोल्डी चौधरी मयंक चौरे , अर्चित नामदेव, आसिफ अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।