प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/रायपुर के अनुसंधान डायरेक्टर डॉ. त्रिपाठी ने किया सारिका के जय अनुसंधान गीत का विमोचन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सारिका घारू के जय अनुसंधान गीत का हुआ विमोचन।नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान के संदेश को एक वीडियो गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया हैं। इस गीत का विमोचन इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय रायपुर के रिसर्च डायरेक्टर डॉ. विवेक त्रिपाठी ने रायपुर से ऑनलाईन किया। गीत का विमोचन प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारिका का यह नवाचारी प्रयास विद्यार्थियों को अनुसंधान के प्रति प्रोत्साहित करेगा। सारिका ने बताया कि इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जय अनुसंधान, 5 जी , भीम एप, समुद्री ऊर्जा एवं किशोरों के नवाचार के आव्हान को शामिल किया गया है। यह आव्हान उन्होंने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर किया गया था।सारिका ने बताया कि इस गीत की रचना, संगीत एवं गायन , वीडियो निर्माण का सम्पूर्ण व्यय उन्होनें स्वंय ही बिना किसी बाहरी मदद के किया गया है। इस गीत को निःशुल्क रूप से देश शासकीय वेवसाईट, पीआईबी, मीडिया, स्कूलों आदि में जारी किया है।