प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आज दिनांक 16/09/2022 को मध्य भारत प्रांत राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी में छह माही परीक्षा नव दुर्गा के बाद करवाने कि मांग की वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी में अध्यनरत बच्चों की छह माही परीक्षाए आने वाली नवरात्रि त्यौहार पर हो रही है। विगत तीन वर्षों से कोरोना महामारी के चलते हिंदू समाज द्वारा कोई त्यौहार नही मनाया गया। आज जब हर व्यक्ति इस महामारी से निजात पाकर कुछ सुकून से अपना हिंदू त्यौहार मनाने जा रहा है तब ऐसे समय पर बच्चों की परीक्षा हो रही है। जिसकों लेकर वर्धमान पब्लिक स्कूल संचालक सहित जिला शिक्षा अधिकारी को अपने ज्ञापन मे विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी द्वारा बताया गया कि हिंदू नवरात्रि त्यौहार में होने वाली परीक्षा को नवरात्री के पश्चात करवाई जाए। जिससे हिंदू समाज अपने त्यौहार को अपने परिवार संग अच्छे से मना सके।
ज्ञापन देने के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजीव गौर, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् जिला महासचिव अजय ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव अखिल पटेल, जिला सचिव रोहित गौर, जिला सचिव प्रशांत धनवारे, नगर महासचिव राहुल बनाफल, उदय सराठे, सोनू सोदा एवं संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।