प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज मॉं पुन्य सलिला मॉं नर्मदा के तट पर पित्रपक्ष में समस्त पुर्वजों एंव कुलदेवी के आर्शीवाद से श्रीमद भागवत कथा का प्रथम दिवस पर भव्य स्वरूप में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के भक्तजन उपस्थित रहे एंव श्री भगवत कथा का आर्शीवाद स्वारूप कथा वाचक पंडि़त तरूण तिवारी द्दारा अगुआई में की गई। संगीत मय कथा प्रारंभ का समय दोपहर 2 बजे से 6 तक जगदीश मंदिर परिसर में आयोजित होगा। समस्त नगर वासियों से अनुरोध है कि श्रीमद भागवत कथा में आप अतिथि के तोर पर आमंत्रित है। कथा में आकर धर्मलाभ ले एंव पुन्य अर्जित करें एवम भगवान किशन के जीवन चरित्र पर विख्यान माला का रसपान करे।