नर्मदापुरम से सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया वार्ड में एक सनसनी वारदात ने शहर में हलचल मचा दी पति पत्नी के बीच ऐसा प्यार शायद ही कभी कभार देखने मिलता है। एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई जब स्टेशन रोड थाना पुलिस में इस मामले को लेकर संज्ञान लिया गया कि थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक आरिफ खान के अनुसार बताया गया की लोहिया वार्ड निवासी 26 वर्षीय दिनेश पिता शंकर लाल कहार फांसी लगाकर आत्महत्या करने जानकारी अस्पताल से प्राप्त हुई। थाना प्रभारी के आदेश पर तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंच मामले की जांच की गई तो पता चला की युवक की शादी 1 वर्ष पहले हुई थी । चार माह पहले मृतक की पत्नी की अपहृत कारणो से मौत हो गई थी जिसके कारण वह लगातार शराब पीने लगा ओर आत्म हत्या कर ली। फिर हाल मामले को लेकर जांच जारी है । जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।