कलेक्टर ने कहा कि करीब 30 खरीदी केंद्रों में खुले में उपार्जन होगा। यहां मनरेगा से प्लेटफार्म बनाना था, अधिकांश मे बन चुका है, लेकिन जहां अभी प्लेटफार्म नहीं बन पाया है, वहां जल्दी प्लेटफार्म निर्माण कार्य पूरा किया जाए। साथ ही बारिश से बचाव हेतु तिरपाल आदि का इंतजाम भी करें।