रिपोर्ट कपिल साहू गढ़ाकोटा। सीएस सी गढ़ाकोटा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत संजरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव द्वारा 65 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार की दोपहर 2 बजे श्रीगणेश की पूजन अर्चन कर भूमिपूजन किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के बाद बीमार लोगो को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस भवन निर्माण कार्य को गढ़ाकोटा की शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार रम्मू यादव द्वारा किया जाएगा इस भवन निर्माण कार्य को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि इस भवन के बन जाने से आस पास के ग्रामीणों के लिए त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी उन्हें बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।
श्री भार्गव ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में ही अपने
विधानसभा क्षेत्र में 12 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं तीन प्राथमिक स्वास्थ्य स्वीकृत करा लिए गए थे जिनमे बलेह, ऊ मरा,खैराना में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है अब शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में छह महीनों में उप स्वास्थ्य केंद्र भी बनकर तैयार हो जायेगे जिससे क्षेत्र के लोगो को आने वाले समय में ग्राम में ही बेहतरीन इलाज की सुविधा मिलने लगेगी ।उन्होंने कहा की गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र में मेरे द्वारा डायलिसिस मशीन पूर्व में उपलब्ध करा दी गई है जिसको कराने के लिए पूरे क्षेत्र के लोग आ रहे है।उन्होंने कहा की अब शीघ्र ही गढ़ाकोटा में प्रयोग शाला भी बन जायेगी जहा पर सभी जांचे होगी।साथ ही महिलाओं के लिए सोनोग्राफी मशीन भी पहले से मौजूद कर दी गई थी जिससे मरीजों को सागर,दमोह भोपाल नही भटकना पड़ रहा है।मरीजों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो जाने से उनका समय और धन दोनो की बचत हो रही है।उन्होंने कहा कि यह जो भवन बन रहा है वो साधारण नहीं है।सबसे पहले स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,बांध जैसी सुविधाएं हो जाए तो ग्राम समृद्ध हो जाते है और मेरे द्वारा हर घर पीने के पानी के लिए नल,किसानों की उपज बड़ाने के लिए डेम पूरे क्षेत्र में बनवा दिए गए है।उन्होंने सी एस सी प्रभारी श्री अजय उपाध्याय को मंच से बोलते हुए कहा कि वे मुख्यालय पर ही रहे।साथ ही पूरा स्टाप मानवसेवा समझकर कार्य करे।
इन ग्रामों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र= संजरा, तिखी, गुड़ाकला,ताल सेमरा,रामखिरिया,रेगुआ, चुहरा,उदयपुरा,समनापुरकला, पाटई एवं बरखेरी में आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होने लगेगी।कार्यक्रम में सरपंच अंकित मिश्रा,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी,पूर्व अध्यक्ष दिनेश लहरिया,संजय दुबे,बी एमो सुयश सिंघई,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिनारायण पटेल,पार्षद सुधीर यादव,जिला सदस्य संतोष पटेल,अनिल मिश्र,कुलदीप शर्मा,ताहिर सिंह,पार्षद देवेंद्र यादव,इंद्रजीत सिंह,संजय खटीक तहसीलदार ऋषि गौतम,जनपद सीईओ आर जी अहिरवार सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच सचिव,आशा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पत्रकार मौजूद रहे