छिंदवाड़ा शिवम पहाड़े भीम सेना जिला अध्यक्ष एड देवेंद्र वर्मा अध्यक्ष ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन छिंदवाड़ा ,महात्मा फूले शिक्षण समिति (माली समाज)के संरक्षक बलकरण पटेल अध्यक्ष नामदेव सरोदे सचिव राजेश दौड़के अरुण तिलांते समाजसेवी ललिता सरवैया कपड़ा बैंक जिला अध्यक्ष सुनीता बामनिया राजाराम डेहरिया, डॉक्टर गेडाम गजभीये गणपत पटेल प्रकाश महरौलिया, विनायक चन्नै ,राजकुमार खडसे, विपिन वर्मा ,अंबाडकर जी युवा पत्रकार शुभम सहारे आदि व सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में फर्स्ट शो फूले साहब की मूवी का श्रेयांश टॉकीज में हाउसफुल रहा जिले के सभी आम जनता और सभी सामाजिक संगठन के लोगों से निवेदन है की ऐसी मूवी समाज मे जन जागृति के लिए सभी लोगो को देखना चाहिए एड देवेंद्र वर्मा ने कहा कि श्रेयांश टॉकीज छिंदवाड़ा मैं आज रिलीज फूले फिल्म को देखने के बाद हम समर्थन करते हैं फूले ”एक फिल्म नही बल्कि सामाजिक बदलाव की एक आवाज है”
यह फिल्म हमें हमारे पूर्व जनों के इतिहास उनके कार्यों उनके संघर्षों को बताती है की किस प्रकार उन्होंने उस समय में, नारी शिक्षा ,विधवा विवाह बाल विवाह, छुआछूत ,आदि कुरीतियों को मिटाने का कार्य किया सभी सर्व समाज बंधुओ से निवेदन है कि आप अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को अवश्य देखें।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*