रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया
कचरे से जाम पड़ी नालियां, दुर्गंध से ग्रामीण परेशान
सफाई के नाम पंचायत सचिव ने निकाली राशि, नहीं कराई सफाई, ढीमरखेड़ा की पचपेढ़ी का मामला
उमरियापान:- पचपेढ़ी गांव में इन दिनों जगह जगह गंदगी बिखरी पड़ी है। नालियां जगह जगह से पटी पड़ी है।नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है। कचरे से बजबजाती नालियां दुर्गंध मार रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नालियों में कचरा जाम होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। ग्रामीणों कहना है कि ग्राम पंचायत में सचिव धनंजय मिश्रा अपनी मनमानी पर उतारू हैं। सचिव कभी कभार पंचायत आते हैं।नियमित पंचायत में नहीं रहते हैं। जिससे ग्रामीणों को अपने कामकाज कराने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई के नाम सचिव ने सरकारी राशि का दुरूपयोग किया है। सफाई के नाम फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली और गांव में कहीं भी सफाई कार्य नहीं कराया है। इसके अलावा सचिव ने अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर चहेतों के बिल लगाकर पंचायत के खाते से राशि निकाली, लेकिन काम नहीं कराया है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी