जिसका कोई पता नहीं उसका नाम ड्यूटी चार्ट बोर्ड में अंकित किया गया । और आदेशों की अवेलना एवं कार्य मैं उपस्थित न होने विरुद्ध अनुशासनात्मक
करवाई करने के लिए किसी और को आदेशित किया गया।
कितनी हेरा फेरी हो रही है। रे बाबा,रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में । गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले शिक्षकों के रजिस्टर में स्वास्थ्यकर्मी, जो नही है वह,भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे,का मामला प्रकाश में
आया ही था कि ,वही अब एक और चौका देने मामला सामने आया । यहां स्वास्थ्यकर्मी सूची बोर्ड में आठ लोगों के नाम अंकित है जिसमें क्रमांक 3 में प्रियंका अग्रवाल एस.एन का नाम अंकित है। और आदेशों की अवेलना एवं कार्य मैं उपस्थित न होने विरुद्ध अनुशासनात्मक
करवाई करने के लिए प्रियंका अहिरवाल को आदेशित किया जाता है। जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रियंका अग्रवाल नाम की कोई भी महिला बड़गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नहीं है,,।
अब सवाल यह उठता है कि यदि प्रियंका अग्रवाल नाम की कोई महिला कार्यरत नहीं है तो उसका नाम स्वास्थ्यकर्मी सूची में कैसे दर्ज हुआ । या फिर ऊपर से नीचे तक अधिकारियों की मिलीभगत से का,,,, मामला कुछ और भी है । यह सब बातें अधिकारियों को सवालों के घेरे लाकर खड़ा करती है ।
विभागीय अधिकारियों के लिए यह सब जांच का विषय है परंतु कार्यवाही तो होती नहीं, क्योंकि पूरा सिस्टम ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
इनका कहना है
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में जो प्रियंका अग्रवाल का नाम स्वास्थ्यकर्मी सूची मैं दर्ज है वह प्रिंट कराने मैं त्रुटि वस अंकित हो गया है,जिसका जल्दी ही सुधार करवा लिया जाएगा ।
डॉ. मेघेंद श्रीवास्तव बीएमओ रीठी
हरिशंकर बेन