MPNEWSCAST मनीष गौतम
आरटीओ श्री पाल ने बस स्टैंड के समीप स्कूल वाहन में अग्निशमन यंत्र, कैमरा व पैनिक बटन नहीं पाये जाने पर की कार्यवाही
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष पाल ने श्री राम इंटरनेशनल स्कूल की दो वाहनों की फिटनेस निरस्त कर दिया है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर स्कूल बसों, ओवरलोडेड मालवाहकों और लोक सेवायान पब्लिक बस के विरूद्ध जांच का कार्य सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में गुरूवार 22 मई को बस स्टैंड कटनी के समीप श्री राम इंटरनेशनल स्कूल के वाहन क्रमांक एमपी MP21ZF1990 और MP21ZF1905 की स्कूल वाहन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि श्री राम इंटरनेशलन स्कूल की बस में अग्निशमन यंत्र, कैमरा पैनिक बटन आदि नहीं पाये गए।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल वाहन में उपरोक्त कमियों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों वाहनो का फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही श्री राम इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि स्कूल वाहन में अग्निशमन यंत्र कैमरा पैनिक बटन आदि की विसंगतियों को सुधारकर वाहन का पुन: फिटनेस करवाने के लिए कार्यालय में प्रस्तुत करें।
फाइल फोटो