MPNEWSCAST
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध के नेतृत्व मैं आज मध्यप्रदेश के कटनी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जय भीम के नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर को ,मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के नाम ज्ञापन सोपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, ग्वालियर खंडपीठ द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में न्यायालय परिसर में भारत रन, संविधान निर्माता परम पूज्यनीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध करने वाले कुछ जातिवादी मानसिकता रखने वाले वकीलों के खिलाफ अवमानना व कानूनी कार्यवाही कराए जाने तथा जल्द से जल्द HC द्वारा पूर्व पारित आदेशानुसार डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करवाई जाए ।
संयुक्त
सादर अवगत कराना है कि गरीयों, शोषितों, वंचितों, पीड़ितों तथा एससी/एसटी, ओबीसी व माइनॉरिटी समाज के अश्रयविधाता, नारी के मुक्तिदाता, महान समाज सुधारक, महान राजनीतिज्ञ, महान अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, संविधान निर्माता, भारत रत भतिराव अंबेडकर जी देश के करोड़ों लोगों के मसीहा है। उनके अनुयायी देश के कोने-कोने में बसे है जो उनकी विचारधारा को अपनाते और डॉ अंबेडकर से विशेष सेह एवं लगाव रखते हैं। उनके द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए गए अतुलनीय योगदान को ध्यान कसरी हुए सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में उनकी प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई है, जो सामाजिक न्याय, समर्पण एवं बलिदान का प्रतीक है।
इसी क्रम में, डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा को ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में स्थापित करने हेतु खंडपीठ के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा विधिवत आदेश पारित किए गए थे तथा वहां की स्थानीय बार के अधिकतर वकील साथियों ने प्रार्थिक सहयोग से प्रतिमा बनवाकर लाई थी। परंतु जैसे ही प्रतिमा स्थापना का कार्य प्रारंभ हुआ, कुछ जातिवादी मानसिकता रखने वाले वकीलों ने प्रतिमा स्थापना का विरोध किया और न्यायालय के आदेश में जानबूझकर बाधा उत्पत्र की। उन्होंने मूर्ति स्थापना का समर्थन करने वालों के साथ मारपीट, गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनुसूचित जाति समाज के नागरिकों एवं वकीलों को अपमानित किया। संबंधित कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हम संविधान में पूर्ण विश्वास रखने वाले नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बहुजन समाज के प्रतिनिधि एवं वकील है। इस घटना से हम सब आहत हैं और देशभर में अंबेडकरवादी समाज में रोष व्याप्त है।
बाइट,,
हरिशंकर बेन,,