सिलौंडी में बरिया मोड़ के पास सिलौंडी से जा रही चोरसिया बस और कटनी की ओर बस की सामने से टक्कर हो गई । तुरंत सिलौंडी चौकी प्रभारी विष्णु ने जायसवाल और ग्रामीणों की सहायता से बस से यात्री को सुरक्षित निकाला गया । चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल ने बताया जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की सहायता से यात्रियों को निकाला कुछ लोगों को मालूम चोट आई है सभी का उपचार सिलौंडी अस्पताल में हो रहा है ।
जिसमें दोनों ड्राइवर गंभीर घायल है । दोनों को कटनी अस्पताल भेज दिया गया है । मामले की जांच शुरू कर दिया है ।