कटनी -19 मई। नगर में रोजाना की जाने वाली प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था के दौरान कमियों को दूर करने एवं आवश्यक सुझाव देकर नगर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा वार्डो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के प्रयास किये जा रहे है।
निर्देशों के परिपालन मे सोमवार को सहायक सामुदायिक संगठक श्री रविशंकर पांडेय द्वारा जगमोहन दास वार्ड ,गुरूनानक वार्ड , रघुनाथ गंज वार्ड के विभिन्न सार्वजनिक मार्गो में की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु आवश्यक दिशा. निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वार्डो की सफाई व्यवस्था हेतु संलग्न किये गए कर्मचारियों हेतु संधारित उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया जाकर स्वच्छता दूतों को कर्तव्य पर निर्धारित समय में उपस्थित होने एवं रोजाना समय पर पंजी में हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए गए। वहीं सहायक यंत्री आदेश जैन द्वारा शनिवार को सुभाष चौक , बस स्टेंड , मिशन चौक सहित नगर के अन्य मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया जाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आवश्यक निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगम के विभिन्न अधिकारियों को कर्तव्य सौपें जाकर रोजाना प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करनें तथा सफाई मित्रों की उपस्थिति की जांच कर कार्य के दौरान कर्तव्य पर उपस्थित न होने वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज करने तथा सफाई व्यवस्था मे सुधार हेतु आवश्यक सुझाव देने हेतु निर्देशित किया गया है।