कटनी 19 मई 2025 -* नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया,बैठक प्रारंभ होने पर सदन में निर्धारित एजेंडो पर विस्तुत चर्चा प्रारंभ की गई । बैठक में नियम 17 के प्रश्नों पर चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण पत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रस्ताव क्रमांक 01 निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता बढ़ाये जाने पर चर्चा के दौरान नियमित कर्मचारियों की जानकारी चाही गई, विभाग द्वारा जानकारी नहीं दिये जाने पर प्रकरण आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित एवं 2025-2026 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा के दौरान स्थावर संपत्तियों की जानकारी अधूरी प्रेषित किये जाने के कारण चर्चा नहीं हो सकी। निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के कारण महापौर एवं सदन के सदस्यों की सहमति से आज की बैठक दिनांक 28 मई 2025 को दोपहर 12ः00 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
अंत में श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल जी विधायक मुडवारा की माताजी श्रीमती सरोज जायसवाल एवं निगम के पूर्व पार्षद श्री नवल किशोर गट्टानी के विगत माह आकस्मिक निधन होन एवं पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा 26 नागरिकों की निंशस हत्या किये जाने पर सदन द्वारा घोर निंदा करते हुए गतआत्मा की शाति हेतु दो मिनट का मौन रख कर शोक श्रद्वांजली अर्पित की गई,साथ ही भारतीय सेना के सौर्य और पराक्रम की प्रशंशा की गई साथ ही मिशन सिंदूर के सफल होने पर भारतीय सेना की सराहना की गई ।