पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे थाना स्तर पर अलग अलग क्षेत्र में हो रहे अपराध की रोकथाम हेतु दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों 01. ग्राम बरेली के तारा चंद पिता स्व. तेजी लाल पटेल उम्र 55 साल, 02. ग्राम बरही के छेदी लाल पिता बाबू लाल कोल उम्र 50 साल, 03.ग्राम पचपेड़ी के विनोद पिता चंद्रिका बर्मन उम्र 40 वर्ष, 04. ग्राम टोला के किशोरी पिता सुखलाल बसोर उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब, 12 पाव देशी शराब कीमत 2700 रुपए की जप्त कर उक्त आरोपियो के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधि. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, स.उ.नि कोदू लाल दहिया, प्र.आर 228 योगेंद्र सिंह, प्र.आर 292 अजय तिवारी, आर 264 मोहन मुवेल ,सैनिक 89 संतोष दुबे की विशेष भूमिका रही ।