क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
प्रतिबंधित नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,
55 नग नशीले इंजैक्शन तथा नगदी 1200 रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.),एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में थाना घमापुर की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 55 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि दिनॉक 16-05-2025 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीला जींस, लाल सफेद तथा काली बारीक चैक वाली शर्ट पहने है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है मरघटाई के पास राजश्री गुटके की पन्नी में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये खडा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में राजश्री गुटका की 2 पन्नी लिये खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अजय वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी पानी की टंकी भोलानगर हनुमानताल बताया, जिसके कब्जे में रखी दोनों पन्नियों को चैक करने प्रतिबंधित इंजेक्शन एविल फेनरामाईन मैलेट आईपी के 30 नग एवं ब्युप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 25 नग तथा नगदी 1200 रूपये रखे मिले। जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे ंलिप्त आरोपी को पकडने उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते, प्रधान आरक्षक रविन्द्र सोनी, आरक्षक बबलू पाण्डे तथा अपराध थाना प्रभारी श्री शैेलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान अरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक जितेश शुक्ला, आरक्षक पकंज सिंह, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।