रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। हाल ही में राजधानी भोपाल में बाणगंगा क्षेत्र में चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान अंधे रफ्तार से दौड़ती स्कूल बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कई लोगों को रौंदते व कुचल कर भाग गई थी। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाली स्कूल बस बिना फिटनेस और बीमा के सड़क पर दौड़ रही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल बसों सहित वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गए। इसी तारतमय में प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर नर्मदा पुरम यातायात पुलिस ने भी यातायात थाना प्रभारी सुनीता पटेल के नेतृत्व में आज शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। और चालानी कार्यवाही के साथ ही थाना प्रभारी यातायात ने वाहन चालक से आग्रह किया कि वे बिना फिटनेस के वाहन न चलाए। साथ ही वे अपने सभी दस्तावेज दुरस्त कर ही नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। कारवाई के दौरान स्कूल बस सहित निजी बस की चेकिंग की गई और चालानी कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही फिटनेस बीमा ,फायर extension ,प्रेसर हॉर्न व लाइसेंस की भी जांच की गईं।