VIDEO
अचानक घर में लगी आग महिला आग बुझाने में झुलसी गृहस्ती जलकर राख ग्रामीणों की मदद से आप पर पाया गया काबू इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलशान गांव में आज दोपहर अचानक घर में रखा छप्पर जिसमें नीचे बदी मवेशी और गृहस्थी रखी हुई थी आग लग गई इसके लपेटे देख घर में अकेली गिरे स्वामी रुखसाना ने आग बुझाने प्रारंभ किया तो झुलस गई और उसके कपड़े भी जल गए शोर सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जब तक रुखसाना ने बताया कि उसका हजारों का सामान जलकर राख हो चुका था