नगर परिषद सिराली में चल रहा विकास कार्य कि किया निरीक्षण , पुराना बस स्टैंड में चल रहा है नाले निर्माण कार्य का निरीक्षण तथा ठेकेदार को बुलाकर गुणवत्तायुक्त कार्य करने की समझाइए दी गई। समय-समय पर पानी तराई करने को कहा गया इंजीनियर को तत्काल फोन लगाकर बुलाया गया,कार्य चल रहा है उसकी जानकारी ली इंजीनियर ने बताया कि जो टेंडर लगा हुआ है उसी के हिसाब से कार्य हो रहा है जिसकी लागत 13 लाख रुपए है। साथ में ही स्वच्छता भारत मिशन शहर के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण प्रारंभ होना है जो की एक महत्वपूर्ण कदम है इस शौचालय के निर्माण से शहर में स्वच्छता में सुधार करने और लोगों की सुरक्षित स्वच्छता शौचालय की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी ।जिसकी लागत अनुमानित 12.50 लख रुपए है शौचालय निर्माण होने से बस स्टैंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ राहुल शर्मा और पार्षद प्रतिनिधि भोले शंकर कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि शिवदास गुर्जर,सब इंजीनियर गजेंद्र सुरजूसे और रविंद्र चावड़ा उपस्थित रहे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट