MPNEWSCAST 9993205230
*जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों में रूचि नहीं लेना 11 रोजगार सहायकों को पड़ा महंगा*
*जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने 11 लापरवाह रोजगार सहायकों को शासकीय कार्यों से किया विरत*
*24 ग्राम रोजगार सहायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस*
कटनी जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के बाद इसके घटक खेत तालाब, कपिलधारा कूप निर्माण, रिचार्ज पिट आदि के कार्यों में वांछित रूचि नहीं लेने और वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करने पर 11 रोजगार सहायकों को संबंधित जनपद पंचायतों के कार्यालय में संलग्न करते हुये शासकीय कार्यों से विरत रखने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में इन सभी 11 रोजगार सहायकों को 50 प्रतिशत पारिश्रमिक देय होगा। जबकि 24 ग्राम रोजगार रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम रोजगार सहायक अश्विनी गौतम और नसीम खान, विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत विरहुली के ग्राम रोजगार सहायक अमित नायक व ग्राम पंचायत बकलेहटा के ग्राम रोजगार सहायक चंद्रभान पटेल तथा विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत घुंघरी के ग्राम रोजगार सहायक दिलीप गौतम, विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत वनगवां के रोजगार सहायक हेमराज उपाध्याय एवं ग्राम पंचायत छितौली के ग्राम रोजगार सहायक देवानंद रजक और विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत जुजावल के ग्राम रोजगार सहायक बसंत हल्दकार एवं ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के रोजगार सहायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर तथा विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत नन्हवाराकलां के ग्राम रोजगार सहायक आलोक सोनी एवं ग्राम पंचायत जिजनौड़ी के ग्राम रोजगार सहायक आशुतोष तिवारी को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ नहीं करने और कार्यों में रूचि नहीं लेने पर शासकीय कार्य से विरत कर दिया गया है। साथ ही संबंधित विकासखंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित रोजगार सहायक की निर्धारित समयावधि में विस्तृत जांच कर अभिलेखों एवं साक्ष्य सहित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
*24 रोजगार सहायकों को मिला नोटिस*
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जल गंगा संवर्धन के कार्यों का क्रियान्वयन समय-सीमा में नहीं करने पर 24 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिन ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी हुआ है, उनमें विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत पोनिया के विजय पटेल, ग्राम पंचायत मुड़ेहरा के भूपेन्द्र बड़गइया, ग्राम पंचायत डीही के रश्मि निषाद, ग्राम पंचायत सिंगौड़ी के शिवमोहन सिंह बघेल, ग्राम पंचायत झिरिया के सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, ग्राम पंचायत कांटी के सुनील चौधरी और विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत पचपेहड़ी के सीमा पटेल, ग्राम पंचायत सिलौंड़ी के अमरीश राय, ग्राम पंचायत देवरी बिछिया के दुर्गा श्रीवास, ग्राम पंचायत मुरवारी के सतीश गौतम एवं ग्राम पंचायत मंगेली के अंकित पाण्डेय व ग्राम पंचायत परसेल के रामचन्द्र यादव और विकासखंड बड़वारा के ग्राम पंचायत अमाड़ी के गुलाब यादव, ग्राम पंचायत गणेशपुर के नरेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत खिरहनी के भरत विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत भुड़सा के राजेश विश्वकर्मा और विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत पिपरिया परौहा के अमर बहादुर, ग्राम पंचायत पटेहरा के राजकुमार बर्मन को प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराये जाने में प्रगति अत्यंत कम होने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बड़खेरा के ग्राम रोजगार सहायक पुरषोत्तम कोल, ग्राम पंचायत डिडवारा के देवराज सिंह व ग्राम पंचायत पठरा के मग्गू पटेल को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत बड़खेरा भरदा के ग्राम रोजगार सहायक भागचंद कुशवाहा, ग्राम पंचायत बंधी के ग्राम रोजगार सहायक अजय चौधरी एवं ग्राम पंचायत भेड़ा के ग्राम रोजगार सहायक पुष्पराज हल्दकार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।