MPNEWSCAST 9993205230
इंदौर के लाल बाग में लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित ‘मालवा उत्सव’ में सहभागिता कर मन अभिभूत है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के साथ ही अपनी बोली, पोशाक और परंपराओं के निर्वहन से यहां जैसे लघु भारत का सृजन कर दिया है।
आत्मीयता और स्नेह की पर्याय हमारी मालवा की मिट्टी की विशेषता है कि जो भी आता है उसकी स्मृति में यहां का आतिथ्य सत्कार सदैव अंकित रहता ही है। लोककलाओं, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और जीवन मूल्यों के साथ परंपराओं का संरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है। मन आनंदित है कि इन अमूल्य विरासत से युवा पीढ़ी का जुड़ाव बढ़ रहा है।
अपनी प्रशंसनीय प्रस्तुति से आयोजन को भव्यता प्रदान करने वाले कलाकारों, शिल्पकारों के साथ आयोजकों को भी सफलता की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।