कटनी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम निवार के समीपी ग्राम पोनिया में प्रतिष्ठित साहू परिवार द्वारा 3 मई से 9 मई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन अंकुश तिवारी महाराज (औरेया धाम उत्तरप्रदेश) के पावन सानिध्य में किया गया। श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामवासी शामिल हुए। श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कल जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने यहां पहुंचकर व्यासपीठ से अंकुश तिवारी जी महाराज के दर्शनकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के समापन पर आज 10 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों, भक्तजनों के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन रामदास साहू, श्रीमती गुलाब बाई साहू एवं विमल साहू द्वारा किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों ने सम्मिलित होकर पुण्यलार्भ अर्जित किया।