MPNEWSCAST 9993205230
🔳कटनी – शासन द्वारा राशन के लिए पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गये हैं। ई-केवाईसी हेतु पूर्व में अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी। जबकि अब यह तिथि 15 मई तक की बढ़ा दी है। ताकि छूटे हुये सभी हितग्राही ई-केवाईसी करवा लें।
शासकीय उचित मूल्य दुकान से पीओएस मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर ही हितग्राहियों को राशन प्राप्त होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो अपनी-अपनी पंचायत या वार्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पीओएस मशीन के माध्यम से या मेरा ई-केवाईसी एप से परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी 15 मई तक करवाएं।