हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिह ने जिले के सभी रक्तदाताओं एवं संस्थाओं से अपील की है कि आपात परिस्थिति उत्पन्न होने पर रक्तदान के लिए तैयार रहें। डॉक्टर सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविरों में प्राप्त यह रक्त विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल नागरीको की जान बचाने के लिए वरदान साबित होगा। उन्होने जिले के नागरीको से अपील की है कि वे जिला चिकित्सालय हरदा में स्थित ब्लड बैंक सेन्टर में अथवा रक्तदान शिविरों में आकर रक्तदान करें ताकि इस आपात स्थिति में घायल नागरीको की जान बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुपों के रक्त उपलब्ध रहे।
डॉ. सिंह ने बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखतेे हुए सभी अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं एवं ब्लड बैंक सेन्टर में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाना है।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*