पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को दौरान ईलाका भ्रमण सूचना मिलने पर ग्राम घुघरा व करहिया रोड में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जो आरोपी पवन मांझी पिता देवीदीन मांझी उम्र 19 साल निवासी ग्राम करहिया कला व सत्यभान मांझी पिता चौबे मांझी उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुघरा थाना कुठला को घेराबंदी कर पकडा और आरोपीयो को धारदार बके के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त आरोपियों ने पूछताछ में बाकल थाना क्षेत्र में चोरी करने की घटना की जानकारी दी है ।
सराहनीय भूमिका : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा,चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक 654 भरत विश्वकर्मा, 182 संतोष प्रजापति ,437 व्यास गुप्ता,आरक्षक 534 सौरभ जैन,आरक्षक 568 लव उपाध्याय,09 दिलकेश्वर, 708 संदीप भलावी,632 विकास कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।