हरदा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हरदा जिले में घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के रूप में ‘‘रेवा शक्ति’’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत सिर्फ बेटियों वाले परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा ‘‘कीर्ति कार्ड’’ दिये जा रहे हैं। इस कीर्ति कार्ड के आधार पर इन परिवारों के सदस्यों को स्कूल, अस्पताल, डिपार्टमेंटल स्टोर, कोचिंग संस्थान, मेडिकल स्टोर्स, होटल, रेस्टोरेन्ट आदि प्रतिष्ठानों के बिलों के भुगतान में डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में रेवा शक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होने कीर्ति कार्ड धारकों को डिस्काउंट सुविधा देने वाले रेवा मित्रों से कहा कि वे जो भी छूट इन परिवारों को देना चाहते है, स्वेच्छा से दें ,तथा इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग सभी रेवा मित्रों से लिखित में एम ओ यू करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी के अलावा हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिराली व अन्य स्थानों से आये रेवा मित्र भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि कीर्ति कार्ड धारक परिवारों व रेवा मित्रों की सूची हरदा जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाए ताकि कोई भी देखना चाहे तो उसे आसानी से उपलब्ध हो सके।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*