MPNEWSCAST
उमरियापान-: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में उमरियापान की बेटी भूमिका कटारिया ने प्रदेश की मैरिट सूची में दसवां स्थान अर्जित कर जिले व क्षेत्र का नाम बढ़ाया है। छात्रा ने 500 में से 491 अंक (98.2%) प्राप्त किए है। भूमिका आगे की पढ़ाई कर सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट)बनना चाहती है। छात्रा के पिता संतोष कटारिया व्यवसायी जबकि माता रजनी कटारिया गृहिणी हैं। छात्रा ने सफलता का श्रेय परिवारजनों और शिक्षकों को दिया है।छात्रा की सफलता पर बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,जिला मंत्री विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,मंडल महामंत्री अंकित झारिया, उपाध्यक्ष प्रमोद असाटी ,समाजसेवी कालूराम चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया,हर्ष द्विवेदी, प्रदीप चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छात्रा को पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रा को पुरुस्कृत भी किया।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी