छिंदवाड़ा -विकासखण्ड बिछुआ में सोमवार को सुबह 10 बजे जैतपुर के ग्रामीणों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी । ग्रामीणों ने शराब से भरी बुलेरो एम पी 28 बी डी 3352 को अवैध शराब ले जाते पकड़ा है।जिसमें वाहन चालक दौलत डोंगरगांव निवासी को खमारपानी चौकी पुलिस के द्वारा तत्काल पकड़कर पुछताछ शुरू की गई। खमारपानी चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मौके से ड्रायवर दौलत फरार हो गया था। जिसको पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर मौके से बुलेरो में अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब इस प्रकार है- पावर बियर दस पैंटी 81.9ली पावर बियर कैन 60.0ली जिप्सी 39.6ली ओसी 19.44ली मेगडावल रम 2.88ली मेगडवल विस्की 3.ली टोटल 207.96ली शराब जब्त कर 34/2का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मौके पर थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले अपने दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से जांच करने एवं अवैध शराब तस्करों की धर-पकड़ करने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह, ए,एस आई सय्याम , प्र, आरक्षक पंकज नागदेवे ने तवरीत कार्यवाही की। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*