कालापीपल(बबलू जायसवाल)थाना कालापीपल जिला शाजापुर पर दिनाक 03-05-2025 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश एवं वाहन निराकरण हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला शाजापुर यशपाल राजपूत के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर टी.एस.बघेल,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर निमेष देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायें जा रहे वाहन निराकरण अभियान के तहत एसडीएम शुजालपुर जिला शाजापुर के आदेश के पालन में दिनांक 03-05-25 को थाना परिसर कालापीपल में धारा 25 पुलिस एक्ट अन्तर्गत जप्त शुदा वाहन 25 मोटर सायकल को विधिवत नीलामी की कार्यवाही श्रीमती मधु नायक तहसीलदार तहसील कालापीपल एवं थाना प्रभारी रवि भंडारी की उपस्थिति में खुली बोली लगाकर नीलामी की प्रक्रिया विधिसंगत संपन्न कराई गई,जिसमें राज्य शासन को कुल 409600 /- रुपये का राजस्व प्राप्त किया जाना शेष है,जो आगामी दो दिवस के अंदर वाहन क्रेताओं द्वारा जमा करा दिया जावेगा,जप्तशुदा वाहनों की निराकरण में विधिक प्रावधानों के अनुसार समस्त प्रक्रियाओं का पालन करते हुये नीलामी प्रक्रिया में विशेष रूप से थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत व थाना स्टाफ एवं श्रीमती मधु नायक तहसीलदार महोदय तहसील कालापीपल एवं कार्यालय के अधिकरी/कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा।