कालापीपल(बबलू जायसवाल) मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन जो की एक ट्रेड यूनियन है जिसका पंजीयन क्रमांक 7135 है। बैंक मित्र संगठन के शाजापुर जिला मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी द्वारा बताया गया है की जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चावड़ा एवं कालापीपल ब्लॉक अध्यक्ष रितेश उपाध्याय के नेतृत्व मे सभी बैंक मित्र द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर अपने अपने सेंटर पर हाथ मे काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध व्यक्त किया गया है जो की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे भी किया जा रहा है,बता दे की बैंक मित्रो को आये दिन सम्बंधित बैंक एवं कंपनी द्वारा अप्रत्यषित दबाव बनाने एवं बीमा आदि टारगेट को लेकर हर सप्ताह परेशान करने एवं आई दी बंद करने की धमकी दी जाने से बैंक मित्र परेशान है। जो की नियम के विरुद्ध है,आई दी बंद करने से बैंक मित्र बेरोजगारी का सामना करता है एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित रहता है,उपरोक्त विषय पर आर बी आई को अवगत करा दिया गया यदि बैंक मित्र की समस्याओ का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल भी कर सकते है।