आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रहटगांव खेड़ापति माता मंदिर के पास मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें 297 जोड़ों ने सात वचन सात फेरों के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत रहटगांव द्वारा कराया गया ग्राम पंचायत द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था की गई वही दूर-दूर से आए मेहमानों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई भोजन का समय 9:00 से 1:00 बजे तक था, फिर भी शाम के 4:00 तक भोजन का कार्यक्रम चलता रहा। वर वधु के लिए ठंडे पानी की बोतल की व्यवस्था की गई अब कुछ लोगों की आदत है की अच्छे कार्य में भी कुछ कमियां निकालना और अपनी बाहबाई लूटना वह कभी किसी कार्यक्रम की बढाई नहीं चाहते ऐसा लगता है कि वह हमेशा बुराई ही कार्यक्रम को बताते हैं रहटगांव में जो सम्मेलन हुआ वह ऐतिहासिक सम्मेलन रहा सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित की गई थी।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट