कटनी में शराब के नये ठेके के बाद प्रिंट रेट से ऊपर शराब बेची जाने का मामला सामने आया है।मझगंवा शराब दुकान में न तो रेट लिस्ट लगाई गई और ना ही शराब खरीदने वालों को कोई भी शराब खरीदने पर कोई उचित रेट की जानकारी दी जाती हैं। बस अपने मनमाने रेट पर शराब की अवैध वसूली कर मनचाहा रूपया कमाने मैं ठेकेदार लगे हुए हैं। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान जरूर देना चाहिए की शराब दुकानदार ना ही शराब दुकान पर रेट लिस्ट लगाए हुये हैं और ना ही आम लोगो को उचित रेट पर शराब मिल पा रही हैं। कटनी में गली गली पैकारी खोल दी गई और मनचाहा रूपया कमा रहें हैं नये ठेकेदार।मझगंवा अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकान में मनमाने रेट पर शराब बेचे जाने से शराब प्रेमियों में नाराजगी व्याप्त है।सुरा प्रेमी मजबूर है कि वह इसकी शिकायत भी नहीं कर सकते।सुरा प्रेमियों का कहना है की शिकायत के बाद भी प्रशासन ठेकेदार की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।