जय भीम के जयकारों से पूरा रीठी गूंजा,निकली विशाल शोभायात्रा,रथ मैं सवार बाबा साहेब और भारत का सविधान,,,।
14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के महू में जन्मे, भारत के संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म उत्सव आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
जिसको लेकर कटनी जिले के रीठी तहसील में,संविधान एकता विकास संघ रीठी के तत्वाधान मैं ,सामाजिक न्याय के महान सेनानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम,श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत विशाल शोभायात्रा बैंड बाजा, डी जे, आतिशबाजी के साथ बस स्टैंड मेन बाजार से होते हुए थाने और थाने से पुनः कार्यक्रम स्थल तक निकली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या मैं नीले झंडों के साथ उत्साही युवाओं द्वारा जय भीम ,बाबासाहेब अमर रहें के नारों से पूरा रीठी गूंज उठा। रथ मैं विराजमान बाबा साहब का छायाचित्र और राष्ट्रीय ग्रंथ भारत का संविधान ,जो सभी को समन्यता और अपने अधिकारों का संदेश दे रही थी । तो वही शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम भाईयो ने अंजुमन इस्लामिक कमेटी द्वारा शरबत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।
वही रीठी सरपंच हनीफ खान ने बस स्टैंड बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही तो वही मंडल अध्यक्ष भरत पटेल ने रीठी बस स्टैंड का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बस स्टैंड होने की बात कही ताकि आने वाले समय में इसी तरह से बाबा साहब के कार्यक्रम यहां होते रहे। एवम
कार्यक्रम समापन के दौरान सभी अतिथियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया ।
हरिशंकर बेन