मंगेतर के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई होने वाली दुल्हन की लुट गई दुनिया, 8 लोगों ने किया गैगरेप… 5 अरेस्ट, 3 की तलाश जारी
UP के कासगंज मे हजारा नहर पर मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ 8 युवकों ने गैगरेप किया। पीड़िता अपने मंगेतर के साथ नदराई एक्वाडक्ट नामक पिकनिक स्पॉट पर घूमने आई थी। आरोपी युवक लड़की को खेत से उठाकर पास के एक कमरे मे ले गए। जहाँ मंगेतर को पीटा गया। कमरे मे कुछ लड़के युवती के शरीर को नोंचते रहे। तो कुछ वीडियो बनाते रहे। 5 रेपिस्ट अरेस्ट है। बाकी की तलाश जारी है।